UP News : करनी का मिल गया तुरंत फल
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका के परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने की योजना बनाते हुए एक युवक ने अपनी जान गंवा दी। यह दर्दनाक घटना मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हैड़ा गांव की है, जहां 21 वर्षीय हर्ष की लाश बुधवार सुबह खेत में मिली। शुरुआती जांच में हत्या का शक जताया गया, लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों, मोबाइल की कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी जानकारियों की पड़ताल की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। दरअसल, हर्ष ने अपने ही नाबालिग दोस्त से खुद को गोली मरवाने की साजिश रची थी, ताकि वह अपने प्रेमिका के परिजनों को झूठे केस में फंसा सके।
UP News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि 24 जून की शाम को हर्ष ने खुद उसे फोन कर गन्ने के खेत में बुलाया था। वहां दोनों ने मिलकर पास के शराब के ठेके से देसी शराब खरीदी, कबाब मंगवाए और नशे में बैठकर पीने लगे। इसी दौरान हर्ष ने योजना साझा की कि वह अपने पेट में हल्की गोली लगवाना चाहता है ताकि वह खुद थाने में शिकायत कर प्रेमिका के परिजनों को साजिशन फंसा सके। लेकिन नाबालिग दोस्त नशे की हालत में था और गोली चलाते समय निशाना चूक गया, जिससे गोली सीधे हर्ष की छाती में जा लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घबराकर आरोपी मौके से फरार हो गया, तमंचा खेत में छोड़ दिया और हर्ष का मोबाइल पास के ट्यूबवेल की छत पर फेंक दिया।
घटना के अगले दिन सुबह आरोपी ने ही मृतक हर्ष के पिता को जाकर खेत में शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस ने जांच तेज करते हुए केवल 6 घंटे में आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा व मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि हर्ष का गांव के रविन्द्र की बेटी से प्रेम संबंध था और इसी को लेकर उसका युवती के परिजनों से विवाद हुआ था। लड़की के परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत की चेतावनी के बाद हर्ष ने खुद को गोली लगवाकर उन्हें झूठे केस में फंसाने की साजिश रची थी। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस की सक्रियता से पूरी सच्चाई सामने आ सकी और नाबालिग आरोपी को बाल न्यायालय में पेश किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़े-
Axiom-4 Mission : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने पत्नी के लिए कही भावुक कर देने वाली बात
