UP News : 7 लोगों पर केस दर्ज, पुलिस कर रही तहकिकात
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर जानलेवा हमला करने और साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने दावा किया कि सात महीने पहले उसकी पत्नी ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसे पहले बेहोश किया और फिर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। लंबे समय तक पुलिस कार्रवाई न होने के बाद, आखिरकार एसएसपी से शिकायत करने पर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
UP News : जानिये क्या हैं पूरा मामला ?
यह मामला उझानी थाना क्षेत्र का है, जहां कृष्णा कॉलोनी निवासी दुकानदार सद्दाम हुसैन उर्फ समीर ने वर्ष 2023 में बरेली जिले के सिरौली कस्बे की रुखसार से निकाह किया था। समीर का आरोप है कि निकाह के बाद से ही रुखसार और उसके परिजन उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि रुखसार ने पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े, फिर अपने भाइयों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर समीर को विषाक्त पदार्थ वाला पानी पिलाया। जब वह बेहोश हो गया, तो उसका गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई। गंभीर हालत में समीर को पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और बाद में एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया।
इलाज के बाद जब समीर घर लौटा तो उसे दूसरा झटका लगा। आरोप है कि उसकी पत्नी रुखसार अपने भाइयों और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर घर से 3.60 लाख रुपये नकद और जेवरात लेकर फरार हो गई। इस मामले में अब पुलिस ने रुखसार, उसके भाई शकील, खलील, रईस मियां, रिश्तेदार अकरम उर्फ जोनी, नियाज बानो और नियाज के पति आरिफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अब केस की गहनता से पड़ताल की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े –
