UP News : पहले ऋषि पर लगाया था फोन चोरी का इल्जाम
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव नगला हिमाचल में एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गोली मारकर हत्या करवा दी। मृतक युवक का नाम ऋषि कुमार था, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक की पत्नी के अपने ही देवर से प्रेम संबंध थे और इसी वजह से दोनों ने मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और प्रेमी की तलाश जारी है।
UP News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
मृतक ऋषि कुमार की 17 जून की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसका शव 18 जून की सुबह चाचा के मकान से कुछ दूरी पर पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि ऋषि को पीछे से कान के पास गोली मारी गई थी। शव पर अंगोछा लिपटा हुआ था, जिससे हत्या को छिपाने की कोशिश की गई थी। शुरुआत में मृतक की पत्नी ललिता ने गांव के एक युवक पर मोबाइल चोरी की कहासुनी के चलते हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस को इस तहरीर पर संदेह हुआ और जब गहराई से जांच की गई तो ललिता के मृतक के चचेरे भाई के साथ पुराने प्रेम संबंधों की बात सामने आई। शादी से पहले ही दोनों के बीच प्रेम था, लेकिन किसी कारणवश विवाह नहीं हो सका और ललिता की शादी ऋषि से कर दी गई। हालांकि शादी के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा, जिसकी भनक खुद ऋषि को भी लग गई थी।
पुलिस पूछताछ में ललिता ने बताया कि 17 जून की रात उसे दस्त हो गए थे, जिसके बाद ऋषि उसे अपनी आठ माह की बेटी के साथ चाचा सौदान सिंह के घर छोड़ आया था। उसी रात ऋषि की हत्या हो गई। पुलिस ने ललिता और कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसके बाद प्रेम-प्रसंग और साजिश का पर्दाफाश हुआ। मृतक के परिवार के मुताबिक ऋषि तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था और तीनों भाई ट्रक चलाते थे। ऋषि हाल में चाचा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था। गांव के कई लोग इस हत्या को अवैध संबंधों से जोड़कर देख रहे हैं। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, जबकि पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए अब भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़े-
UP News : देवर से हुई भाभी को मोहब्बत, शादी की करने लगी जिद, मना करने पर उठाया ये खौफनाक कदम
