UP News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने खासा ध्यान खींचा है, जिसमें दो पुलिसकर्मी एक शवयात्रा में अर्थी को कंधा देते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही इस पर लोगों की राय बंट गई है। एक ओर इसे ‘वर्दी के भीतर इंसानियत’ की मिसाल बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसे एक ‘पूर्व-नियोजित प्रचार वीडियो’ करार दिया जा रहा है।
UP News : अब पढ़े मामला…
बताया जा रहा है कि यह वीडियो मूल रूप से मुरादाबाद क्षेत्र में किसी शवयात्रा के दौरान शूट किया गया था, लेकिन हाल ही में यह अमरोहा जिले में तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में पुलिसकर्मियों को अर्थी में कंधा देते देख कुछ लोग भावुक हुए, तो कुछ ने इसकी मंशा पर सवाल उठा दिए।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/06/ssstwitter.com_1751263307864.mp4?_=1UP News : पुलिस कप्तान ने दिए जांच के आदेश
अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच का जिम्मा सीओ पुलिस लाइन अभिषेक कुमार को सौंपा गया है। एसपी ने कहा कि वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मियों की पहचान और घटना की वास्तविकता की पुष्टि के बाद ही कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी।
UP News : वायरल वीडियो पर बंटा जनमत
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर दो धड़े उभर आए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह पुलिसकर्मियों की मानवीयता का प्रतीक है, जो सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश करता है। वहीं, कुछ यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो प्रचार की मंशा से जानबूझकर फिल्माया गया है और इसका उद्देश्य सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज़ बटोरना है। पुलिस फिलहाल इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि क्या यह वाकई संवेदनशील क्षण की वास्तविक झलक है या फिर एक स्क्रिप्टेड सीन। जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या इसमें ड्यूटी के दायरे का उल्लंघन हुआ है।
यह भी पढ़े…
Bihar News : ‘कट्टा दिखाएंगे तो बाप-बाप कहिएगा…’ थाने में महिला सिपाही ने बनाई रील, हुई वायरल
