UP News : प्रयागराज के सैनी थाना क्षेत्र स्थित लोहदा गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद गुरुवार शाम जमकर हंगामा हुआ। मृतक बाबू लाल तिवारी के परिजनों ने जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।
UP News : शव को गांव के मोड़ पर रखकर हंगामा
पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब 5 बजे नाराज परिजन और ग्रामीणों ने शव को गांव के मोड़ पर रखकर प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसपी ने जब प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की तो भीड़ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।
UP News : एएसपी से बदसलूकी के आरोप
लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने एक अधिवक्ता, उनकी पत्नी और एक अन्य महिला को एएसपी से बदसलूकी के आरोप में हिरासत में ले लिया है। पुलिस अन्य उपद्रवियों की पहचान कर रही है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। करीब 45 मिनट तक हाईवे पूरी तरह से बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके से शव को हटवाकर जाम खुलवाया और हालात को सामान्य किया।
वहीं दूसकी तरफ इस मामले में प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था को किसी भी हाल में बाधित नहीं होने दिया जाएगा।
