UP News : फर्रुखाबाद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस विभाग की नाक कटा दी है। यहां महिला थाने में तैनात सिपाही विनय चौहान पर 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाने की खबर मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना थाना नवाबगंज क्षेत्र की है, जहां सिपाही ने तमंचे की नोक पर छात्रा को कार में अगवा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, आरोपी सिपाही पुलिस की हिरासत में है। जबकि कार चालक फरार है।
UP News : अब पढ़े पूरा मामला…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नाबालिग छात्रा मंगलवार को स्कूल गई थी। स्कूल से आते वक्त सिपाही विनय चौहान ने कथित तौर पर उसे तमंचे की नोक पर धमकाया और कार में बैठा लिया। इसके बाद उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। जब छात्रा समय पर घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान परिजनों ने सिपाही को कार से छात्रा को उतारते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। लेकिन कार चालक मौके से फरार हो गया।
छात्रा ने अपने पिता और भाई को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पिता ने थाना नवाबगंज में सिपाही विनय चौहान और अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण, और POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) का कहना है कि मामला गंभीर है जांच में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है और उसका बयान दर्ज किया जा रहा है।
उधर, मामले में परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के साथ ऐसी जघन्य घटना होगी, इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। स्थानीय लोगों ने भी इस मामले में न्याय की मांग की है। नवाबगंज क्षेत्र में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है, और लोग पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
यह भी पढ़े…
UP News : गोरखपुर में फिर हुई IPS अशोक जैन की वापसी, इस बार मिली ये जिम्मेदारी…
