UP News : इटावा जिले के दादरपुर गांव में कथावाचक के साथ मारपीट और सिर मुंडवाने की घटना के बाद गुरुवार को यादव संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। करीब 2 हजार प्रदर्शनकारी गांव के बाहर एकत्र हुए और पुलिस के साथ झड़प के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए।
UP News : पथराव और हंगामे के बीच पुलिस ने संभाला मोर्चा
पुलिस के मौके पर पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस वाहनों पर पथराव कर दिया, जिससे एक गाड़ी के सामने का शीशा टूट गया। हालात बिगड़ते देख क्षेत्राधिकारी (CO) और इंस्पेक्टर ने पिस्टल निकालकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग भी की गई, हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।
UP News : प्रदर्शनकारियों ने लगाए ये आरोप
एएसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों ने उपद्रव फैलाने की कोशिश की थी। पुलिस ने किसी प्रकार की फायरिंग नहीं की है। हमारे किसी जवान को चोट नहीं आई है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कथावाचक के साथ मारपीट केवल इसलिए की गई क्योंकि वह यादव समुदाय से हैं। आरोप है कि ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों ने कथावाचक के साथ मारपीट कर जबरन उनका सिर मुंडवा दिया। इसके बावजूद पुलिस ने पीड़ित कथावाचक और उनके दो साथियों पर मुकदमा दर्ज किया, जिससे यादव समाज में आक्रोश फैल गया।
UP News : गांव के बाहर पूछी जा रही थी जाति
दादरपुर गांव में प्रदर्शनकारियों ने आने-जाने वालों से जाति पूछकर उन्हें गांव में प्रवेश देने की बात कही। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए प्रदर्शनकारियों की एक गाड़ी सीज कर दी, जिससे भीड़ उग्र हो गई। प्रदर्शनकारियों ने आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और पुलिस पर फिर से पथराव किया। पुलिस ने अब तक 19 लोगों को हिरासत में लिया है और चार गांव दादरपुर, उरेंग, नौधना और पहाड़पुरा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि कुछ उपद्रवी इन गांवों में छिपे हो सकते हैं। घटना के बाद एसपी ग्रामीण और 12 थानों की पुलिस फोर्स, दो सीओ सहित, मौके पर तैनात है।
UP News : गगन यादव की गिरफ्तारी से बढ़ा आक्रोश
इंडियन रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव ने कथावाचक के साथ हुई मारपीट का विरोध करते हुए 26 जून को इटावा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। गगन यादव की गिरफ्तारी के विरोध में यूपी के कई जिलों से यादव समाज के लोग इटावा पहुंचे और उनकी रिहाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कथावाचकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
