UP News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर उसको मौत के घाट उतार दिया है। मामला थाना मैनाठेर के मिलक मैनाठेर क्षेत्र का है। आरोपी ने प्रेमिका पर शक के चलते उसे जंगल में ले जाकर पेचकस से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे युवती की मौत हो गई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतका सायरा और आरोपी रफी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन रफी को अपनी प्रेमिका पर किसी बात को लेकर शक हो गया था। इसी शक के चलते उसने युवती की हत्या की साजिश रची। उसने युवती को बहाने से जंगल में ले जाकर उस पर पेचकस से कई वार किए। आरोपी ने युवती के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर 36 से ज्यादा वार किए, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर पता चला कि युवती के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर 36 से ज्यादा जख्म के निशान थे, जो उसकी मौत का कारण बने। मृतका की मां ने आरोपी रफी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ में रफी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने शक के कारण अपनी प्रेमिका की हत्या की।
वहीं दूसरी तरफ मामले में थाना मैनाठेर के प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। पूरे इलाके में सनसनी फैली है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और वे आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े…
Türkiye : भारतीय यूट्यूबर Malik Swashbuckler गिरफ्तार, तुर्की में महिलाओं पर की थीं अश्लील टिप्पणी
