UP News : बागपत जिले के सुनहेड़ा गांव में रविवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां क्रिकेट विवाद के चलते एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने यूपी पुलिस में तैनात सिपाही को गोली मार दी। सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
UP News : क्रिकेट को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, मृतक सिपाही की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है, जो सहारनपुर में तैनात थे और इन दिनों छुट्टी पर अपने पैतृक गांव सुनहेड़ा (बागपत) आए हुए थे। बताया जा रहा है कि उनका गांव के ही एक सरकारी स्कूल शिक्षक मोहित से क्रिकेट को लेकर विवाद हुआ था। दोनों के बीच व्हाट्सएप ग्रुप पर भी बहस चली थी, जिससे माहौल और गर्म हो गया था।
UP News : घात लगाकर की गई वारदात
रविवार शाम अजय जब गांव में टहलने निकले, तो मोहित पहले से ही रास्ते में घात लगाए बैठा था। जैसे ही अजय वहां पहुंचे, मोहित ने उन पर गोली चला दी। गोली लगते ही अजय वहीं गिर पड़े। आसपास के लोग उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बागपत एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी शिक्षक मोहित की तलाश जारी है।
मामले में जानकारी देते हुए बागपत एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सिपाही अजय कुमार छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे। उनकी गांव के ही एक मास्टर से क्रिकेट को लेकर कहासुनी हो गई थी। बाद में मास्टर ने उन्हें गोली मार दी। जांच के आधार पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े…
