UP News : राजनीतिक गलियारों में बढ़ी चर्चा
कभी इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव की सरकार में मंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर चर्चा का विषय बन गए हैं। 83 वर्षीय नेताम 5 जून को नागपुर स्थित संघ मुख्यालय रेशिमबाग परिसर में आयोजित द्वितीय वर्ष संघ प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे। यह कार्यक्रम न सिर्फ राजनीतिक बल्कि वैचारिक दृष्टिकोण से भी खास माना जा रहा है, क्योंकि एक समय कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे नेताम का संघ के मंच पर जाना सियासी गलियारों में हलचल मचा रहा है।
UP News : क्या हैं पूरा खबर ?
अरविंद नेताम, जो कभी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का आदिवासी चेहरा माने जाते थे, उन्होंने 9 अगस्त 2023 को कांग्रेस छोड़ दी थी। पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने आदिवासी समाज के लिए ‘हमर राज पार्टी’ की नींव रखी थी और साफ कर दिया था कि वे किसी भी पार्टी में दोबारा शामिल नहीं होंगे। नेताम ने कांग्रेस पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे पहले आदिवासी हैं, फिर किसी पार्टी के सदस्य। इससे पहले भी नेताम 1996 में कांग्रेस छोड़ चुके थे लेकिन 1998 में पार्टी में वापस लौट आए थे। बाद में 2012 में उन्हें पार्टी से बाहर किया गया और 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले फिर से कांग्रेस में वापसी हुई। परंतु 2023 में उन्होंने स्थायी रूप से पार्टी से नाता तोड़ लिया।
5 जून को होने वाला आरएसएस का यह कार्यक्रम संघ के द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर के समापन पर आयोजित किया गया है, जिसमें देशभर से चुने गए स्वयंसेवक हिस्सा लेते हैं। इस आयोजन में नेताम को मुख्य अतिथि बनाए जाने को लेकर कई तरह की राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब संघ ने किसी पूर्व कांग्रेस नेता को अपने मंच पर बुलाया हो — इससे पहले 2018 में पूर्व राष्ट्रपति और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रणब मुखर्जी को भी आरएसएस के कार्यक्रम में बुलाया गया था। नेताम के मंच साझा करने को लेकर कुछ लोग इसे उनकी वैचारिक भूमिका में बदलाव मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे एक सामाजिक प्रतिनिधित्व के रूप में देख रहे हैं।
यह भी पढ़े-
Viral News : मंडप पर दूल्हन ने दूल्हे को दिया अतरंगी टास्क, पूरा नहीं करने पर तोड़ दी शादी
