Ghaziabad News: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित महाराणा बिहार कॉलोनी में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बुलंदशहर निवासी अमित के रूप में हुई है, जो यहां अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहा था।
घटना बीती रात की है, जब पूरा परिवार मकान की छत पर सो रहा था। देर रात अमित नशे की हालत में नीचे कमरे में गया और वहां छत के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य नीचे उतरे, तो उन्होंने अमित को फांसी पर लटका पाया। यह दृश्य देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई और शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने शराब के नशे में यह आत्मघाती कदम उठाया, हालांकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई है। पड़ोसियों और परिचितों ने अमित को एक साधारण व शांत स्वभाव का व्यक्ति बताया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़े :
Ghaziabad Murder: मिलक रावली गांव निवासी रवि शर्मा की 18 जून की रात मोंटी और अजय ने मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह वारदात थाना परिसर के ठीक सामने उस वक्त हुई, जब रवि अपने पिता के साथ शिकायत दर्ज कराने आया था। आरोपियों ने रास्ते से कार हटाने को लेकर हुए विवाद में रवि पर हमला कर दिया।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी और मृतक के परिजनों ने थाने के सामने जोरदार हंगामा किया। मामला बढ़ता देख डीसीपी ने परिजनों से दो दिन का समय मांगते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
मुख्य आरोपी मोंटी की गिरफ्तारी
Ghaziabad Murder: घटना के बाद पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 20 जून को एनकाउंटर के दौरान मुख्य आरोपी मोंटी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में मोंटी के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल हो गया। फिलहाल वह पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती है। वहीं, उसका साथी अजय अब भी फरार है, जिसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
फरार आरोपियों को पनाह देने वाला युवक गिरफ्तार:
Ghaziabad Murder: पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के तुरंत बाद मोंटी और अजय ने खुर्रमपुर गांव निवासी रोहित को फोन कर बुलाया था। रोहित ने दोनों को मुरानगर से बाइक पर बिठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया और फरार होने में मदद की। मोंटी ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया, जिसके आधार पर पुलिस ने रोहित की तलाश शुरू की। रविवार सुबह ढिंढार पुलिस चेकिंग के दौरान गंगनहर की ओर जाते समय रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस कार्रवाई जारी
Ghaziabad Murder: गिरफ्तार रोहित के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब अजय की तलाश में जुटी हुई है और उसका जल्द ही सुराग लगाने का दावा कर रही है।
