Ghaziabad News: खोड़ा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने अपनी सहकर्मी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी सुनील को इंदिरापुरम अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता और आरोपी नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में साथ काम करते थे और खोड़ा क्षेत्र में एक ही मकान में अलग-अलग कमरों में किराए पर रहते थे। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ताना संबंध बन गए थे।
पुलिस के अनुसार, एक दिन जब युवती कहीं बाहर गई थी, आरोपी ने उसके मोबाइल फोन से कुछ निजी तस्वीरें चुपचाप अपने फोन में ट्रांसफर कर लीं। इन तस्वीरों के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा और इसी दबाव में उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
आरोप यहीं नहीं रुका — सुनील ने पीड़िता की निजी तस्वीरें उसके परिवार को भेजकर शादी का दबाव भी बनाना शुरू कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने दिल्ली के संगम विहार थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई। बाद में मामला जांच के बाद गाजियाबाद के खोड़ा थाने को स्थानांतरित कर दिया गया।
खोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़े :
Ghaziabad News: जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। सोमवार को दो नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें एक 40 वर्षीय व्यक्ति और एक 7 साल की बच्ची शामिल हैं। नए मामलों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 103 हो गई है, जिनमें से 17 मामले फिलहाल एक्टिव हैं।
एक मरीज अस्पताल में भर्ती, 16 होम आइसोलेशन में
Ghaziabad News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अखिलेश मोहन ने जानकारी दी कि वर्तमान में 1 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है, जबकि 16 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। अब तक 86 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
विजयनगर निवासी युवक और राजनगर एक्सटेंशन की बच्ची संक्रमित
Ghaziabad News: सीएमओ के अनुसार, विजयनगर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति को पिछले तीन दिनों से सर्दी और बुखार की शिकायत थी। उसने निजी लैब में कोरोना जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में है।
वहीं, राजनगर एक्सटेंशन की एक 7 वर्षीय बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। बच्ची को पिछले तीन दिन से बुखार था, जिसके बाद परिजनों ने जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बच्ची को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है।
परिजनों के सैंपल लिए गए, कोविड गाइडलाइन पर जोर
Ghaziabad News: स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए परिजनों और अन्य लोगों के सैंपल लिए हैं। डॉ. मोहन ने बताया कि संक्रमित बच्ची के परिवार के सभी सदस्यों की जांच की जा रही है और सभी को कोविड से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।
