Ghaziabad News: शहर में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार से आ रही एक बस ने दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना सेठ मुकंद लाल कॉलेज के पास हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलों पर कुल चार युवक सवार थे। अचानक तेज रफ्तार में आ रही बस ने संतुलन खो दिया और दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची सिहानी गेट थाना पुलिस ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया और बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।तेज रफ्तार बस हुई बेलगाम,कइयों को रौंदा तो कुछ हुए घायल
