Ghaziabad News: शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती के साथ जबरन निकाह और बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती के मुताबिक, सात जून को वह बाजार जा रही थी तभी शाहरुख नामक युवक ने उसे जबरन अपने साथ ले जाकर घर में बंद कर दिया। वहां पहले से मौजूद एक युवक आबिद और मौलवी ने कागजों पर दस्तखत करवाकर युवती का निकाह आबिद से करवा दिया। बाद में उसे बुलंदशहर के डिबाई ले जाकर बंधक बना लिया गया।
युवती को बाद में पता चला कि आबिद पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं। इस सच्चाई के सामने आने पर युवती ने विरोध किया, लेकिन आरोप है कि इसके बाद उसे धमकाते हुए जबरन डिबाई ले जाकर कैद कर लिया गया। 12 जून को किसी तरह युवती ने अपने पिता को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद युवती के पिता स्थानीय पुलिस को लेकर डिबाई पहुंचे और उसे मुक्त कराया।
पिता के साथ तलाश करता रहा आरोपी
Ghaziabad News: चौंकाने वाली बात यह है कि जिस आरोपी पर जबरन निकाह का आरोप है, वह घटना के बाद भी युवती के पिता के साथ मिलकर उसकी तलाश करने का दिखावा करता रहा। आरोपित आबिद शालीमार गार्डन में ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है और पीड़िता के घर के पास ही रहता है। सात जून को जब युवती लापता हुई, तो उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस दौरान आबिद भी परिवार के साथ मिलकर उसे ढूंढता नजर आया।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
Ghaziabad News: पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्होंने बार-बार पुलिस को शिकायत दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। आखिरकार उन्होंने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, तब जाकर 22 जून को रिपोर्ट दर्ज की गई। पीड़िता ने अपनी शिकायत में शाहरुख, आबिद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
Ghaziabad News: एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवती के जबरन निकाह कराने में कौन-कौन शामिल था और इस पूरे घटनाक्रम की साजिश किसने रची।
धमकी मिलने का भी आरोप
Ghaziabad News: पीड़िता ने आरोप लगाया है कि निकाह से मना करने और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। परिवार का कहना है कि उन्हें लगातार मानसिक दबाव में रखा जा रहा है और जान का खतरा बना हुआ है
