Muradnagar Police Encounter: मुरादनगर में थाने के सामने दिनदहाड़े युवक की हत्या करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिया गया। मुरादनगर पुलिस द्वारा अरावली रोड पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोंटी चौधरी के रूप में हुई है, जो मुरादनगर थाना क्षेत्र के मिल्क रावली गांव का निवासी है। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद किया है।
रवि शर्मा हत्याकांड में था वांछित
Muradnagar Police Encounter: एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि मोंटी चौधरी 19 जून को हुई रवि शर्मा की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। हत्या से पहले गाड़ी हटाने को लेकर गांव के ही अजय और मोंटी का रवि के परिवार से विवाद हुआ था। उसी रात 8:30 बजे रवि के घर पर फायरिंग की गई थी। रवि अपने पिता के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने गया था, जहां आरोपी मोंटी ने थाने के सामने ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी थी।
हत्या और दुष्कर्म का आरोपी है मोंटी चौधरी
Muradnagar Police Encounter: डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी के अनुसार, रविंद्र शर्मा की तहरीर पर गांव के मोंटी और अजय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। मोंटी के खिलाफ मुरादनगर थाने में दुष्कर्म और हत्या का भी मामला पहले से दर्ज है। अब उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।
थाने के सामने हुई इस वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए थे सवाल
Muradnagar Police Encounter: रवि शर्मा की हत्या जिस स्थान पर हुई, वह मुरादनगर थाना परिसर के ठीक सामने था, जिससे पुलिस की संवेदनशीलता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। इस सनसनीखेज हत्या के बाद से पुलिस टीम पर लगातार दबाव था। और अब आरोपी की गिरफ्तारी से मामले में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
