Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर। हाफिजपुर पुलिस के हाथों पकड़े गए गोकशी के एक आरोपी ने बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैला दी जब उसने पुलिस की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश की। जंगल में हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची गढ़ कोतवाली और हाफिजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना हाफिजपुर क्षेत्र में गोकशी की एक घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच में गांव अठसैनी, गढ़ कोतवाली निवासी नुरू का नाम सामने आया, जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के आधार पर पुलिस आरोपी को देर रात गढ़ क्षेत्र के जंगल में कटान उपकरण बरामद कराने ले गई थी। इसी दौरान आरोपी नुरू ने पुलिस की एक पिस्टल झपट ली और भागने लगा। तुरंत ही गढ़ कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया।
तलाश के दौरान आरोपी ने छीनी गई पिस्टल से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें आरोपी नुरू के पैर में गोली लगी। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार घायल बदमाश नुरू गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गोकशी समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।
