Telangana Breaking: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भयंकर हादसा हुआ. यहां स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के रिएक्टर में धमाका हुआ, देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को घेर लिया।
हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 20 मजदूर घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. मजदूर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। चश्मदीदों के अनुसार, धमाके के कारण कई मजदूर 100 मीटर तक दूर जा गिरे. यह हादसा आज सुबह करीब 9 बजे हुआ।
दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Telangana Breaking: दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है. मौके पर 108 एंबुलेंस और चिकित्सा कर्मी भी पहुंच चुके हैं। घायलों को टनचेरु के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं गंभीर घायलों को हैदराबाद रेफर किया गया है। हादसे के बाद फैक्ट्री की इमारत ढह गई। मलबे में मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में 10 पांच मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री और आसपास के क्षेत्र को खाली करवाना शुरू कर दिया है।
