Tej Pratap Yadav Controversy : तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय का फूटा गुस्सा
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला उनके वैवाहिक जीवन से जुड़ा है, जिसने न केवल राजनीतिक गलियारों बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। हाल ही में तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर साझा की गई, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते की बात सार्वजनिक की। इसके तुरंत बाद उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बात करते हुए गहरा आक्रोश जाहिर किया और पूरे यादव परिवार पर गंभीर आरोप लगाए।
Tej Pratap Yadav Controversy : जाने ऐश्वर्या ने क्या कहा ?
मीडिया से बातचीत के दौरान ऐश्वर्या राय ने बताया कि उन्हें तलाक और तेज प्रताप के नए रिश्ते की जानकारी तक मीडिया के जरिए ही मिली। उन्होंने कहा, “हमको सब मीडिया से पता चला है। तलाक की जानकारी भी सबसे पहले मीडिया से मिली।” ऐश्वर्या का दावा है कि यह सब चुनावी फायदे के लिए किया जा रहा है और पूरा परिवार एक नाटक कर रहा है। उन्होंने कहा, “पूरे परिवार ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, इनसे पूछिए मेरा क्या होगा? ये लोग सब मिले हुए हैं, चुनाव की वजह से ये सब हो रहा है।” ऐश्वर्या ने यह भी कहा कि उन्हें इस पूरे मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई और अगर होती तो वह पहले ही इस मुद्दे को सामने लातीं।
ऐश्वर्या राय ने यह भी सवाल उठाया कि जब उन्हें प्रताड़ित किया गया, तब तेज प्रताप और उनके परिवार का “सामाजिक न्याय” कहां चला गया था। उन्होंने अपने बयान में यह स्पष्ट किया कि यह सिर्फ एक पारिवारिक मामला नहीं बल्कि सोची-समझी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है। लालू यादव द्वारा तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से बाहर किए जाने की खबर भी इसी विवाद के बीच सामने आई, जिससे यह मामला और गर्मा गया है। तेज प्रताप के निजी जीवन से जुड़ा यह विवाद आने वाले चुनावों में RJD की छवि और रणनीति पर असर डाल सकता है। वहीं, ऐश्वर्या राय की ओर से उठाए गए सवाल अब मीडिया और राजनीतिक मंचों पर बहस का मुद्दा बनते जा रहे हैं।
