Ghaziabad News: भारत के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) नमो भारत कॉरिडोर पर एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल करते हुए NCRTC (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) ने सराय काले खां से मोदीपुरम तक ट्रेनों का समय-सारिणी बद्ध सफल ट्रायल रन पूरा कर लिया है। इस दौरान ट्रेनों ने पूरी 82 किलोमीटर की यात्रा एक घंटे से भी कम समय में तय की, और यह कॉरिडोर की पूर्ण कमीशनिंग की दिशा में एक मजबूत कदम है।
ट्रायल रन की मुख्य बातें
Ghaziabad News: 1. हर स्टेशन पर स्टॉप के साथ ट्रेनों ने तय समय-सारिणी का पालन किया।
2. 160 किमी/घंटा की अधिकतम स्पीड से निर्बाध संचालन।
3. मेरठ मेट्रो की ट्रेनें भी नमो भारत ट्रेनों के साथ समान बुनियादी ढांचे पर चलाई गईं।
4. ईटीसीएस लेवल 3 हाइब्रिड सिग्नलिंग सिस्टम और प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (PSD) का सफल परीक्षण।
तकनीकी नवाचार
Ghaziabad News: नमो भारत कॉरिडोर पर एलटीई बैकबोन पर आधारित ईटीसीएस लेवल-3 हाइब्रिड सिग्नलिंग सिस्टम दुनिया में पहली बार प्रयोग किया गया है। इस अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से रीयल-टाइम ट्रेन ट्रैकिंग और अधिक सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। सभी ट्रेनों ने प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स के साथ पूर्ण समन्वय में संचालित होकर सिस्टम की दक्षता और तैयारियों को प्रदर्शित किया।
परिचालन की वर्तमान स्थिति
Ghaziabad News: 1. 55 किमी का खंड पहले से यात्रियों के लिए खुला है।
2. शेष खंडों पर – सराय काले खां से न्यू अशोक नगर (4.5 किमी) और मेरठ साउथ से मोदीपुरम (23 किमी) – अंतिम कार्य और ट्रायल तेजी से जारी हैं।
3. मेरठ मेट्रो के 23 किमी खंड पर ट्रायल रन भी तेज़ी से प्रगति पर है, जिसमें 18 किमी एलिवेटेड और 5 किमी भूमिगत सेक्शन शामिल हैं।
भारत में पहली बार, एक बुनियादी ढांचे पर दो सेवाएं
Ghaziabad News: यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनों के उसी ट्रैक पर मेट्रो सेवाएं भी संचालित होंगी। इससे न केवल इंटरसिटी कनेक्टिविटी बल्कि इनसिटी ट्रैवल की सुविधा भी बेहतर होगी।
