खेल : पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने के बाद अब विराट कोहली कैनबरा में पहुंच चुके है। जहां टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। लेकिन इस मैच से पहले विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में विराट अपने बैग से कुल्हाड़ी और तलवारें निकालते नजर आ रहे है। लेकिन आप चौंकिए मत ये असली नहीं बल्कि प्रमोशनल वीडियो है जिसका एक हिस्सा ही अभी रिलीज हुआ है। इस वीडियो में विराट से पूछा जाता है कि उनके बैग में क्या है? जिसके बाद विराट कोहली बैग खोलते हैं और उससे सबसे पहले कुल्हाड़ी निकालते हैं। इसके बाद बेसबॉल का बैट जिसमें लोहे की तारें लगी हुई हैं, वो निकाला जाता है। अंत में विराट कोहली दो तलवारें भी निकालते हैं।
इसके बाद पूछने वाला शख्स रूम से बाहर चला जाता है। ये वीडियो किसी ऐड से जुड़ा बताया जा रहा है। लेकिन फैंस इसे एडिलेड टेस्ट की तैयारी के तौर पर देख रहे हैं। फैंस को आंशका है कि एडिलेड टेस्ट में विराट के पास तलवारों की बजाए बल्ला होगा और वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हमला बोल देंगे।
