खेल : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जहां एक तरफ सभी की नजरें विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर है तो वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत की दीवानगी भी कम होती नजर नहीं आ रही है। दरअसल, पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पंत को टीम इंडिया के बचाव के लिए मैदान पर डटना पड़ गया और न सिर्फ उन्होंने ऐसा किया, बल्कि एक ऐसा शॉट भी खेला, जो उनकी पहचान बन चुकी है और जो सिर्फ वो ही कर सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर गिरते हुए छक्का जमा दिया। अपने टेस्ट करियर में पहले ही कई बार टीम इंडिया को मुश्किल हालातों से बाहर निकालने वाले पंत पर फिर एक ऐसी ही जिम्मेदारी थी और काफी हद तक वो इसमें सफल भी रहे। उन्होंने दूसरे सेशन में नीतीश कुमार रेड्डी के साथ एक अच्छी साझेदारी भी की।
दरअसल, 42वें ओवर में कमिंस की आखिरी गेंद पर पंत ने ऑफ स्टंप से बाहर की ओर निकलकर स्कूप शॉट खेलदिया और इस शॉट को खेलते हुए वो पिच पर ही गिर पड़े। इधर वो पिच पर गिरे और उधर गेंद डीप फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गिरी। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम और दर्शक हैरान होकर ये शॉट देखते रह गए और पंत ने टीम इंडिया के खाते में 6 रन जोड़ लिए। पंत और कमिंस के बीच ये टक्कर बेहद रोमांचक रही।
