Shefali Jariwala Death : साल 2002 में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातोंरात मशहूर हुईं मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। शुक्रवार देर रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई। भले ही वे बीते कुछ समय से फिल्मों से दूर थीं, लेकिन उनकी लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू में कोई कमी नहीं आई थी।
Shefali Jariwala Death : कुछ हजार की फीस से लाखों तक का सफर
शेफाली को ‘कांटा लगा’ वीडियो के लिए सिर्फ 7 हजार रुपये फीस मिली थी, लेकिन इस गाने की अभूतपूर्व सफलता ने उनकी किस्मत ही बदल दी। इसके बाद शेफाली को कई बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उनकी फीस लाखों में पहुंच गई।
Shefali Jariwala Death : हर शो के लिए चार्ज करती थीं 10 से 25 लाख रुपये
हाल के वर्षों में, भले ही शेफाली ने फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन वे कई रियलिटी शोज़ और इवेंट्स में सक्रिय थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली एक शो या परफॉर्मेंस के लिए 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक चार्ज करती थीं। गौर करने वाली बात यह है कि यह फीस मात्र 35 से 40 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए होती थी।
Shefali Jariwala Death : करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थीं शेफाली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेफाली जरीवाला की कुल संपत्ति लगभग 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.54 करोड़ रुपये थी। यह साफ दर्शाता है कि इंडस्ट्री से दूरी के बावजूद वे एक सफल और लोकप्रिय सेलेब्रिटी बनी रहीं। ‘कांटा लगा’ गाने के जरिए शेफाली जरीवाला ने म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड सेट किया था—पुराने हिट गानों को नए अंदाज़ में पेश करना। उनका स्टाइल, डांस और एक्सप्रेशन आज भी फैन्स के बीच चर्चा में रहते हैं। शेफाली ने इंडस्ट्री में एक ऐसा मुकाम हासिल किया, जो बहुत कम लोगों को नसीब होता है।
