Ghaziabad News: पुलिस कमिश्नर के रूप में 17 अप्रैल को पदभार संभालने वाले जे. रविन्दर गौड़ ने अपने शुरुआती कार्यकाल में पुलिसिंग को एक नई दिशा देने का प्रयास किया है। कमिश्नर ने आते ही कम्युनिटी पुलिसिंग को प्राथमिकता दी और थानों में फरियादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति को “आप” कहकर संबोधित किया जाए, नाम के साथ “जी” लगाया जाए और गर्मी को देखते हुए ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाए। बच्चों के लिए थानों में टॉफी रखने का आदेश भी दिया गया, जिसका असर भी दिखाई दिया — कई थानों में प्रभारी की टेबल पर टॉफी रखी नजर आई।
लेकिन कम्युनिटी पुलिसिंग के इस मानवीय पहलू के साथ-साथ कमिश्नर गौड़ के कार्यकाल में अपराधियों पर कार्रवाई में कोई ढील नहीं दी गई। 16 अप्रैल से 21 जून के बीच पुलिस ने कुल 48 मुठभेड़ कीं, जिनमें 70 शातिर बदमाश पकड़े गए।
जोनों के अनुसार मुठभेड़ों की संख्या इस प्रकार रही:
-
देहात जोन: 21 मुठभेड़
-
सिटी जोन: 14 मुठभेड़
-
ट्रांस हिंडन जोन: 13 मुठभेड़
हालांकि, इन दो महीनों में गाजियाबाद में कुछ गंभीर आपराधिक घटनाएं भी सामने आईं, जिन्होंने पुलिस की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े किए। इनमें प्रमुख हैं:
-
मुरादनगर थाना गेट पर युवक की हत्या
-
मसूरी में दबिश के दौरान नोएडा पुलिस कांस्टेबल की हत्या
-
नंदग्राम में होटल कारोबारी की हत्या
-
निवाड़ी में चेयरमैन की फैक्ट्री पर लूट
-
टीला मोड़ में युवक की हत्या और शव फेंका जाना
-
लोनी बॉर्डर पर महिला की हत्या कर शव सूटकेस में ठूंसना
-
नंदग्राम रेस्टोरेंट में तोड़फोड़
-
कवि नगर और टीला मोड़ में लूट की वारदातें
इन घटनाओं को लेकर पुलिस कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाया। मुरादनगर थाने के प्रभारी और दो सब-इंस्पेक्टर्स को निलंबित कर दिया गया, जबकि टीला मोड़ और निवाड़ी के थाना प्रभारी को हटा दिया गया। वहीं, मोदीनगर में नव नियुक्त थाना प्रभारी ने कार्यभार संभालने के कुछ ही घंटों में एक बड़ी वारदात का सफल खुलासा कर सराहना हासिल की।
हालांकि, टीला मोड़ में युवक की हत्या का मामला अब भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।
कमिश्नर जे. रविन्दर गौड़ का अब तक का कार्यकाल एक तरफ जहां संवेदनशील और जनहितकारी पुलिसिंग की मिसाल बन रहा है, वहीं अपराध के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की प्रतिबद्धता भी स्पष्ट रूप से दिख रही है।
