Sambhal News : उत्तर प्रदेश का संभल जिला शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। यहां जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण बिश्नोई आए दिन पत्रकारों से वार्ता कर नए-नए खुलासे कर रहे है। इसी क्रम में प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फैसला लिया था कि यहां मस्जिद के पुलिस चौकी बनाई जाएगी। जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। लेकिन इस बीच दावा किया गया है कि मस्जिद के पास बनाई जा रही पुलिस चौकी की जमीन वक्फ की प्रॉपर्टी है। इस दावे के बाद जब पुलिस प्रशासन पर सवाल उठे तो योगी सरकार के दोनों अधिकारियों ने फिर एक बार पत्रकारों से बात कर कहा कि ये बात झूठ है। साथ ही कहा कि ऐसा दावा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Sambhal News : संभल एसपी क्या बोले ?
इस मामले में संभल एसपी कृष्ण बिश्नोई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एसपी का कहना है कि एक डेलिगेशन ने इससे जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट्स दिए थे। इन सभी डॉक्यूमेंट्स की पड़ताल की गई है। प्रशासन की जांच में कोई भी डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड होने की बात सामने नहीं आई है। इस तरह से देखा जाएगा तो संभल कोतवाली भी वक्फ की जमीन का ही हिस्सा होगी। SP ने कहा ये सभी डॉक्यूमेंट्स बिना किसी आधार के दिए गए थे। मामले में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
पूरे जिले में इसका उल्लंघन किया जा रहा है और जहां भी इस तरह के मामले सामने आएंगे उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं संभल के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अगर कहीं पर भी वक्फ से संबंधित कोई जमीन बेची गई है, हम उन सभी प्रॉपर्टी की जांच कराएंगे।
Sambhal News : हुआ था भूमिपूजन
गौरतलब है कि 28 दिसंबर को जामा मस्जिद के पास कोट पूर्वी इलाके में पुलिस चौकी के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया था। वहीं पुलिस चौकी की जमीन पर वक्फ के दावे पर संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया था कि दावे से जुड़ा कोई भी वैध डॉक्यूमेंट सामने नहीं आया था।
यह भी पढ़े…
