Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली के त्योहार के दिन जुमे की नमाज और होली की चौपाई के जुलूस के मार्गों पर पड़ने वाली मस्जिदों को लेकर प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि होली के चौपाई जुलूस के मार्ग में पड़ने वाली जामा मस्जिद सहित 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल से ढका गया है। यह फैसला दोनों पक्षों की सहमति पर आधारित है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-12-at-5.20.21-PM.mp4?_=1
Sambhal News : एएसपी श्रीशचंद्र ने दी क्या जानकारी ?
एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि होली के जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले सभी धार्मिक स्थलों को ढकने का काम शुरु कर दिया गया है। यह कदम दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत के बाद लिया गया है, और दोनों पक्षों ने इस फैसले पर सहमति जताई है। इस बीच, संभल की शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आंशिक रूप से फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को जामा मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई करने की अनुमति दी है, लेकिन यह शर्त रखी है कि इस प्रक्रिया के दौरान मस्जिद के किसी भी ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। इसके अलावा, मस्जिद की बाहरी दीवार पर लाइटिंग भी लगाई जा सकती है, लेकिन बिना किसी संरचनात्मक बदलाव के।
Sambhal News : हाईकोर्ट का निर्णय और अगली सुनवाई
हाईकोर्ट का यह फैसला मस्जिद कमेटी के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी। इससे पहले, मस्जिद कमेटी ने रमजान से पहले जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की अनुमति के लिए एएसआई और प्रशासन से संपर्क किया था, लेकिन उसकी याचिका खारिज कर दी गई थी। इसके बाद, मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद हिंदू पक्ष ने आपत्ति जताई थी। हिंदू पक्ष का आरोप था कि रंगाई-पुताई के बहाने मस्जिद के निर्माण में बदलाव किया जा सकता है।
Sambhal News : शाहजहांपुर में 67 मस्जिदों को ढका
इसी के साथ प्रशासन ने जिला शाहजहांपुर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर की 67 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढक दिया है। क्योंकि यहां हर साल लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मस्जिद की दीवारों पर रंग गिरने की वजह से कोई विवाद ना हो जाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे इलाके में 1800 पुलिसकर्मी सहित 3500 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
यह भी पढ़े…
