Salman Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई के वर्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई, जिसमें दावा किया गया कि अभिनेता को उनके घर में घुसकर मारा जाएगा। इसके साथ ही सलमान खान की कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। इस मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
Salman Khan : पहले भी मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकियां
सलमान खान को पिछले कुछ वर्षों से लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां मिलती रही हैं। उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना भी हो चुकी है। इसके अलावा हाल ही में उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या ने अभिनेता को गहरा झटका दिया था। हालांकि, सलमान खान ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, “भगवान और अल्लाह सब देख रहे हैं, जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही जियेंगे।”
Salman Khan : सिक्योरिटी को लेकर बरती जा रही सख्ती
धमकियों को देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जा रही। उन्हें Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है। उनके घर में बुलेटप्रूफ शीशे लगाए गए हैं और सार्वजनिक जगहों पर भी वह कड़ी सुरक्षा के बीच ही नजर आते हैं। इस साल ईद के मौके पर सलमान ने बालकनी में आकर फैंस को बधाई दी थी, लेकिन इस बार भी उन्होंने फुल-प्रूफ सिक्योरिटी के बीच ही पब्लिक अपीयरेंस दी। उनके बॉडीगार्ड शेरा हमेशा उनके साथ साये की तरह रहते हैं।
