ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Saharanpur News : दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी मैदान में पिछले एक महीने से चल रहे मेले में शनिवार सुबह लगभग 7 बजे भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों ने देखते ही देखते मेले की करीब 24 दुकानों को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Saharanpur News : आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात
आग लगने के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय प्रशासन ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। घटना के समय ईद की नमाज के चलते अधिकांश दुकानदार मेला परिसर से बाहर थे, जिससे बड़ा मानवधन की हानि टल गई। लेकिन आग में दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि साउथ सिटी मैदान में लगभग एक माह से चल रहे इस ट्रेड फेयर में प्रतिदिन हजारों परिवार मनोरंजन और खरीदारी के लिए आ रहे थे। ईद के दिन मेले में भारी भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन आग लगने के कारण मेला प्रभावित हो गया।
Saharanpur News : सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और जनता में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे रिहायशी इलाके में बिना उचित सुरक्षा मानकों के यह मेला संचालित हो रहा था। मेले में प्रवेश और निकास के लिए केवल एक ही मार्ग था, जिससे अगर आग रात के वक्त लगती तो बड़ा मानवधन का नुकसान संभव था। यह भी चिंता का विषय है कि क्या सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक इंतजाम किए गए थे।
वहीं इस हादसे को लेकर मेला संचालक सेठपाल ने बताया कि आग लगने के वक्त वे घर पर सो रहे थे और उन्हें सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होनी चाहिए ताकि बड़े हादसे टल सकें।
यह भी पढ़े…
