RTO Ghaziabad: यूपी परिवहन विभाग ने अहम फैसला लिया है यदि कोई निजी वहानों के कमर्शल प्रयोग करता पकड़ा जाता है तो उनका पंजीकरण व्यावसायिक कर दिया जाएगा। परिवहन विभाग ने निजी वाहानों के कमर्शियल यूज पर कड़ी कार्रवाई की है। यूपी परिवहन विभाग के गाजियाबाद संभाग में अब तक पचास वाहनो पर इस प्रकार की कर्रवाई की गई है।
RTO Ghaziabad: यदि कोई वाहन चालक निजी कार को टैक्सी में भाड़े पर चला रहा है। इस परिस्थिति से निपटने के लिए परिवहन विभाग में इसके लिए बकायदा एक नियम बनाया गया है। नियम के अनुसार इस प्रकार का कृत्य पाए जाने पर वाहन स्वामी को कमर्शल फीस जमा करानी होगी और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कमर्शल किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के मुखिया ने फ़रमान जारी किया है कि पूरे प्रदेश में इस अभियान को कड़ाई से चलाया जाए।
RTO Ghaziabad: गाजियाबाद संभागीय परिवहन अधिकारी केडी गौर ने बताया कि निजी वाहनो को कुछ लोग टैक्सी या भाड़े में चलाते है। जिससे नियमों का उलंघन होता है। कोई हादसा होने पर पीड़ित को क्लेम भी नहीं मिलता है। वही विभाग को भी राजस्व की हानि होती है। अब इस परिस्थिति से निपटने के लिए परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम सड़को पर चेकिंग अभियान चला रही है और जो भी निजी वाहनका कॉमर्शल यूज करता मिलता है। उसका पंजीकरण तुरंत बदलकर कमर्शल किया जा रहा है। यानी की उनका पंजीकरण का अर्जन कर दिया जाता है।
RTO Ghaziabad: इस अभियान के अंतर्गत अभी तक नोएडा ,बुलंदशहर, हापुड़, जनपदों में 50 से अधिक वाहानों पर कार्रवाई की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश परिवाहन विभाग का प्रवर्तन दल सभी जिलों में सड़को पर उतरकर चैकिंग अभियान चला रहा है। लखनऊ मुख्यालय से इस की मानिटरिंग की जा रही है।
