Ghaziabad News: सर्दी के मौसम में गर्म कंबल और जैकेट पाकर गाजियाबाद स्थित डासना कारागार के बंदी प्रसन्नता से झूम उठे। दरअस, रोटरी क्लब साहिबाबाद (Rotary Club Sahibabad) की तरफ से कारागार के अस्पताल में इलाज करा रहे बंदियों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कंबल और जैकेट वितरित किए गए।
यह है पूरी खबर
Ghaziabad News: रोटरी क्लब साहिबाबाद Rotary (Club Sahibabad) के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को जिला कारागार डासना में बंदियों के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की गई। कारागार प्रशासन के अनुरोध पर जेल के अस्पताल में इलाज करा रहे बंदियों हेतु शीतकालीन ऋतु में राहत दिलाने के लिए 50 कंबल प्रदान किए गए, गर्म कंबल पाकर मरीज बंदी बहुत प्रसन्न हुएl
250 कंबल बांटे गए
Ghaziabad News : गाड़ियों पर स्टंट और हुड़दंग करते वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
Ghaziabad News: 50 कंबल मरीज बंदियों को साथ ही जेल के सामान्य कैदियों को भी लगभग 200 कंबल तथा गर्म वस्त्र जैकेट स्वेटर इत्यादि रोटरी क्लब साहिबाबाद द्वारा प्रदान किए गएl कार्यक्रम में जिला कारागार डासना, गाजियाबाद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पूरे मनोयोग से इस कार्यक्रम में सहयोग किया गयाl कार्यक्रम में रोटरी क्लब साहिबाबाद (Rotary Club Sahibabad) के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सचिव विपिन गर्ग एवं क्लब बोर्ड के डायरेक्टर आर.पी. माहेश्वरी के साथ अन्य सदस्यों द्वारा भी प्रतिभाग किया गयाl
