Ghaziabad News: रोटरी क्लब गाजियाबाद सफायर द्वारा एक बार फिर समाज सेवा की दिशा में सराहनीय पहल की गई। क्लब ने एक ऐसे हैंडीकैप बच्चे को व्हीलचेयर भेंट की, जो चलने-फिरने में असमर्थ था। इस मानवीय कार्य ने बच्चे और उसके परिवार के जीवन में नई आशा की किरण जगाई।
यह विशेष प्रोजेक्ट रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज जी और फर्स्ट लेडी ऑफ डिस्ट्रिक्ट मुक्ता जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। क्लब के सदस्यों के लिए यह अवसर गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।
रोटरी क्लब गाजियाबाद सफायर के अध्यक्ष और सदस्यों ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना ही रोटरी का असली उद्देश्य है, और इस छोटी-सी कोशिश के जरिए किसी के जीवन में परिवर्तन लाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज जी ने क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ऐसे कदम बेहद जरूरी हैं। एक व्हीलचेयर किसी के लिए चलने का जरिया बन सकती है, लेकिन असल में यह उम्मीद और आत्मसम्मान का प्रतीक है।”
