Ram Mandir News : भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में इस बार सावन का झूलनोत्सव विशेष भव्यता के साथ मनाया जाएगा। सदियों पुरानी परंपरा के तहत इस बार भी सावन शुक्ल तृतीया (29 जुलाई) से लेकर सावन पूर्णिमा (9 अगस्त) तक रामनगरी के हजारों मंदिरों में झूले पड़ेंगे, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं को सोने के झूले में विराजमान रामलला और सीताराम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।
Ram Mandir News : राम मंदिर में पहली बार सोने के झूले पर विराजेंगे रामलला और सीताराम
राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से रामलला और सीताराम के लिए दो भव्य सोने के झूले बनवाए जा रहे हैं, जिनका वजन करीब 5-5 किलो होगा। ये झूले मुंबई के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किए जा रहे हैं और इनमें हीरे, माणिक और पन्ना जड़े जा रहे हैं। झूलों की कुल कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आपको बता दें कि इस बार झूलनोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है क्योंकि पहली बार झूलनोत्सव का लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर भी किया जाएगा। इससे देश-विदेश में मौजूद करोड़ों श्रद्धालु भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बन सकेंगे।
यह भी पढ़े…
Baba Bageshwar News : ‘अंडर टेबल पैसे लेते है…’ अखिलेश यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के धागे खोल दिए !
