Rajasthan News : राजस्थान को अपना नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिल गया है। 1991 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी राजीव शर्मा ने गुरुवार, को राज्य पुलिस मुख्यालय, जयपुर में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है। उनकी नियुक्ति को प्रशासनिक दृष्टि के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय से आते हैं।
Rajasthan News : UPSC पैनल में टॉप पर रहा नाम
राज्य में नए DGP की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा तैयार किए गए पैनल में राजीव शर्मा का नाम शीर्ष पर था। तीन वरिष्ठ अधिकारियों के नाम की अंतिम सूची राज्य सरकार को भेजी गई थी, जिसमें से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजीव शर्मा के नाम पर अंतिम मुहर लगाई। राजीव शर्मा की नियुक्ति के पीछे उनका लंबा प्रशासनिक अनुभव, सख्त अनुशासन, जनता से संवाद करने की क्षमता और पुलिसिंग में प्रभावी कार्यशैली को प्रमुख कारण बताया गया है। उन्होंने अपने करियर में झालावाड़, दौसा, राजसमंद, भरतपुर और जयपुर ट्रैफिक जैसे संवेदनशील जिलों में बतौर एसपी और आईजी के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। वे इससे पहले राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के डीजी भी रह चुके हैं, जहां उनकी छवि एक ईमानदार और सख्त अफसर की रही है।
Rajasthan News : OBC-दलित समीकरणों को साधती नियुक्ति
राज्य सरकार ने इस नियुक्ति के माध्यम से एक बार फिर सामाजिक संतुलन और राजनीतिक रणनीति को साधने की कोशिश की है। गौरतलब है कि पूर्व DGP यूआर साहू भी OBC समुदाय से आते थे। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद रवि प्रकाश मेहरडा को कार्यवाहक DGP बनाया गया, जो दलित समुदाय से हैं। अब स्थायी DGP के रूप में राजीव शर्मा की ताजपोशी से एक बार फिर OBC समुदाय को सशक्त संदेश देने का प्रयास किया गया है। सूत्रों के अनुसार, रवि प्रकाश मेहरडा को जल्द ही कोई नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
Rajasthan News : जनता से जुड़ाव और निष्पक्ष छवि
राजीव शर्मा को उनके पूरे करियर में एक जनता के प्रति उत्तरदायी, अनुशासनप्रिय और निष्पक्ष अधिकारी के रूप में जाना जाता है। वे जमीनी स्तर पर पुलिसिंग को बेहतर करने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में माहिर माने जाते हैं। राज्य में बढ़ते साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और पुलिस सुधार जैसे मुद्दों पर उनसे नई रणनीति और प्रभावी दिशा की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़े…
