Rajasthan News : राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक अनोखी और दिल को छू जाने वाली शादी देखने को मिली, जहां 95 साल के रामा भाई अंगारी और 90 साल की जीवली देवी ने 70 साल तक साथ रहने के बाद आखिरकार शादी के सात फेरे लिए। इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे गांव में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है। यह बुजुर्ग जोड़ा डूंगरपुर के गलंदर गांव, काली डोना का रहने वाला है। दोनों पिछले सात दशकों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, लेकिन कभी औपचारिक रूप से विवाह नहीं किया। इस दौरान उनके चार बेटे और चार बेटियों समेत कुल आठ बच्चे हुए। बच्चे बड़े हुए, शादियाँ हुईं, और अब उनके नाती-पोते भी हैं।
Rajasthan News : बेटे बोले- मां-बाप की इच्छा का किया सम्मान
रामा भाई के बेटे कांतिलाल ने जानकारी दी कि उनके माता-पिता ने हाल ही में परिवार के सामने शादी करने की इच्छा जताई। पूरे परिवार ने इस निर्णय का स्वागत किया और गांव वालों से सलाह-मशविरा कर शादी की तैयारियाँ शुरू कर दीं। 4 जून को पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई। बारात निकली, हल्दी, मेहंदी और बिंदोरी जैसे सभी रस्में निभाई गईं और गांव में भोज का आयोजन किया गया। शादी में परिवार के सभी सदस्य, रिश्तेदार और गांववाले शामिल हुए और डीजे की धुन पर नाती-पोतों ने जमकर डांस किया।
Rajasthan News : परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं
कांतिलाल ने बताया कि मां-बाप की शादी की इच्छा हमारे लिए आशीर्वाद जैसी थी। हमने पूरे रीति-रिवाज के साथ विवाह कराया। अब वे भी खुश हैं, और हम भी। फिलहाल, रामा भाई और जीवली देवी की यह शादी सिर्फ एक पारिवारिक समारोह नहीं, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणास्पद संदेश है। सच्चे रिश्ते की कोई उम्र नहीं होती। जीवन के अंतिम पड़ाव में भी यदि दो लोग एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार रखते हैं, तो समाज को भी इसे मान्यता देनी चाहिए।
यह भी पढ़े…
UP News : फेरे हो चुके थे, अचानक हुआ कुछ ऐसा, दुल्हन बोली…मैं नहीं करुंगी शादी
