Raja Raghuvanshi Murder Case : इस महिला की मदद से सोनम ने बनाए खौफनाक इरादे
दौर के चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में अब जांच ने नया मोड़ ले लिया है। इस जघन्य हत्याकांड में आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी इस समय शिलांग पुलिस की न्यायिक हिरासत में है। वहीं पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने अब शक जाहिर किया है कि इस अपराध की साजिश में सोनम की सहेलियां या उसके कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हो सकते हैं। इसी आधार पर पुलिस ने सोनम के पूरे मित्र मंडल की सूची तैयार कर जांच शुरू कर दी है। इंदौर में भी तीन सदस्यीय एसआईटी टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही है और सोनम के निजी संबंधों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
Raja Raghuvanshi Murder Case : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि राजा रघुवंशी की सुनियोजित हत्या को अंजाम देने में सोनम अकेली नहीं हो सकती, किसी न किसी करीबी ने उसका सहयोग किया होगा। कुछ सहेलियों और दोस्तों की भूमिका की जांच भी पूरी हो चुकी है, जिनसे जल्द पूछताछ हो सकती है। जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या के बाद सोनम रघुवंशी, विशाल चौहान और राज कुशवाह के साथ इंदौर के हीराबाग क्षेत्र में एक किराए के फ्लैट में रुकी थी, जो शिलांग के बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर और आरोपी शिलोम जेम्स ने उपलब्ध कराया था। शिलोम ने पूछताछ में बताया कि वह सोनम के लैपटॉप से खुद के फंसने की आशंका के चलते उसके सभी डिजिटल सबूत नष्ट करना चाहता था, इसलिए उसने वह लैपटॉप बिना देखे ही एक नाले में फेंक दिया।
बुधवार को पुलिस को इस केस में बड़ी सफलता मिली जब नाले से सोनम का लैपटॉप सुरक्षित हालत में बरामद किया गया, जो इस केस की गुत्थी सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकता है। इसके अलावा पुलिस को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी मिल गई है और शिलोम की कार से पांच लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। साथ ही, सोनम की एक नजदीकी दोस्त अलका का नाम सामने आया है, जिनके साथ उसके गहरे संबंध बताए जा रहे हैं। हालांकि अलका अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का मानना है कि इतने संगठित ढंग से की गई हत्या की योजना में सोनम ने किसी न किसी से चर्चा जरूर की होगी, जिसकी तलाश अब तेज कर दी गई है। पुलिस जल्द ही सोनम की सभी सहेलियों और दोस्तों से पूछताछ करने की तैयारी में है।
