Punjab News : गला घोंटकर प्रेमिका की हत्या कर भाग गया युवक
पंजाब के लुधियाना से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवती राधिका की उसके लिव-इन पार्टनर सुनील कुमार ने गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जब सुनील को यह पता चला कि राधिका पहले से शादीशुदा है, तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया। 8 जून की रात को सुनील ने कथित रूप से राधिका के हाथ-पैर बांधकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता के भाई राहुल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
Punjab News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी सुनील कुमार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजाजोत गांव से गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस की टीम ने यूपी पुलिस की मदद से इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। अब आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुनील लुधियाना में एक फैक्ट्री में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात राधिका से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और छह महीने पहले वे फतेहगंज इलाके में एक किराए के मकान में लिव-इन में रहने लगे।
जांच में सामने आया है कि कुछ दिनों पहले सुनील को राधिका के अतीत के बारे में जानकारी मिली, जिसमें यह खुलासा हुआ कि वह पहले से शादीशुदा थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और घटना की रात विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि सुनील ने राधिका की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया और उत्तर प्रदेश जाकर छिप गया। पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद सुनील ने अपने गांव में खुद को सामान्य स्थिति में दिखाया ताकि उस पर शक न हो, लेकिन तकनीकी निगरानी और सटीक जानकारी के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा। फिलहाल पुलिस आरोपी को पंजाब लाकर आगे की कार्रवाई कर रही है और मामले की गहनता से जांच जारी है। इस घटना ने लिव-इन रिलेशनशिप की जटिलताओं और समाज में बढ़ते व्यक्तिगत संघर्षों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़े-
UP News : एक्सप्रेस-वे पर दौड़ते डीसीएम से 96 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
