Ghaziabad News: खोड़ा थाना क्षेत्र के प्रशांत गार्डन की गली नंबर चार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गली में रहने वाली सोनिका शर्मा ने अपनी ही गली के चार लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
सोनिका शर्मा के मुताबिक, 22 मई की शाम करीब 5:22 बजे उनका सामना बबली नामक महिला के पालतू कुत्ते से हुआ, जो उनके घर के सामने गंदगी कर रहा था। उन्होंने कुत्ते को भगाया, जिससे बबली और उनका परिवार नाराज़ हो गया। आरोप है कि इसी बात से आक्रोशित होकर बबली, उनके बेटे तुषार और राहुल, और पति अशोक कुमार सोनिका के घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
सोनिका ने बताया कि वह गर्भवती हैं और जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें भी धक्का देकर चोटिल कर दिया गया। शोर सुनकर जब उनके पति सौरभ शर्मा बाहर आए, तो तुषार ने उन पर हमला कर दिया। हालात बिगड़ते देख सौरभ ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए खोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मामले की जांच जारी है और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है और लोग कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।
