Prayagraj News : प्रयागराज के मेजा लोहारी के रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) नेता रामसागर उर्फ मुखिया यादव एक आपत्तिजनक वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मुखिया यादव एक युवती के साथ अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं, जबकि युवती के हाथ में शराब की बोतल देखी जा सकती है।
Prayagraj News : वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल वीडियो एक बंद कमरे का बताया जा रहा है, जहां मुखिया यादव बेड पर युवती को गोद में लेकर शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उनके साथ 2-3 अन्य युवक और महिलाएं भी मौजूद हैं। इनमें से कुछ लोगों की पहचान सपा कार्यकर्ताओं के रूप में हो रही है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मेजा थाना पुलिस को FIR दर्ज करने और जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। डीसीपी का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच कराई जाएगी, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
Prayagraj News : सपा नेता का पक्ष
वहीं दूसरी तरफ मुखिया यादव ने वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा कि यह मुझे बदनाम करने की साजिश है। वीडियो मेरी ही पार्टी के एक विधायक द्वारा वायरल कराया गया है। मैं अभी परिवार की शादी में व्यस्त हूं। जल्दी ही अधिकारियों से लिखित शिकायत करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो कब और कहां बनाया गया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है और कोई व्यक्ति खुलकर सामने नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़े…
