Police News : आधुनिकता की होड़ और सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में कई लोग ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जो बाद में विवाद का कारण बन जाती हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सामने आया है, जहां एक महिला ने सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अब यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और संबंधित अधिकारी सवालों के घेरे में हैं।
Police News : अब पढ़े पूरा मामला…
जानकारी के अनुसार, बालोद पुलिस बटालियन में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान ने अपना 33वां जन्मदिन अनोखे अंदाज़ में मनाया। वायरल वीडियो में फरहीन को अपने पति की नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी के बोनट पर केक काटते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं, वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि यह सब सार्वजनिक स्थान पर और बिना किसी शासकीय उद्देश्य के किया गया। इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फरहीन खान और उनका परिवार उसी नीली बत्ती वाली सरकारी गाड़ी से वॉटरफॉल घूमने गए हैं। वीडियो में गाड़ी के गेट खुले हुए हैं और परिवार के सदस्य वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे ‘पावर शो-ऑफ’ करार देते हुए यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/06/ssstwitter.com_1749878797612.mp4?_=1Police News : सोशल मीडिया पर उठी कार्रवाई की मांग
मौजूदा सरकारी नियमों के मुताबिक, नीली बत्ती वाले शासकीय वाहन का उपयोग केवल शासकीय कार्यों के लिए ही किया जा सकता है। निजी कार्यों, खासकर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने या पिकनिक पर जाने जैसे मामलों में इन वाहनों का उपयोग करना स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इस घटना की तीखी आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने डीएसपी और उनकी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब प्रशासन द्वारा जांच की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़े…
UP News : 5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, बेटी ने रोका तो फेंका खौलता पानी
