PM Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार और मंगलवार को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला राज्य प्रवास है। दौरे की शुरुआत वडोदरा से हुई, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने दाहोद में 9000 हॉर्सपावर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
PM Modi Gujarat Visit : देश को संबोधित करते हुए क्या बोले पीएम मोदी ?
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती भाषा में अभिवादन करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की और ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि “दाहोद की धरती त्याग और बलिदान की प्रतीक रही है। यहां की माताओं-बहनों ने भी ऑपरेशन सिंदूर में अपना योगदान दिया। जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोषों पर गोलियां बरसाईं, तो क्या मोदी चुप बैठ सकता था? जो भारत की ओर आंख उठाएगा, उसे मिट्टी में मिला देंगे।”
उन्होंने कहा कि 22 मिनट में हमारे शूरवीरों ने ऐसा जवाब दिया, जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा। हमने बता दिया कि भारत से टकराना कितना भारी पड़ सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए खास है, क्योंकि 2014 में इसी दिन मैंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इन 11 वर्षों में देश ने वो फैसले लिए, जो कभी अकल्पनीय माने जाते थे। हम निराशा से निकलकर आत्मविश्वास के उजाले में जी रहे हैं। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेज़ी से हो रही प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि अब भारत सेना के अस्त्र-शस्त्र, स्मार्टफोन, मेडिकल ड्रग्स, मेट्रो तकनीक और रेल इंजनों जैसे उत्पादों का निर्माण कर रहा है और दुनिया भर में निर्यात भी कर रहा है।
PM Modi Gujarat Visit : गुजरात के रेलवे नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण पूरा
प्रधानमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि अब गुजरात का पूरा रेलवे नेटवर्क विद्युतीकृत हो चुका है। उन्होंने बताया कि दाहोद की लोकोमोटिव फैक्ट्री में अब पहला इलेक्ट्रिक इंजन बनकर तैयार हो चुका है, जिसे लेकर वे बेहद गर्व महसूस करते हैं। तीन साल पहले मैंने इस फैक्ट्री का शिलान्यास किया था, आज इसका पहला लोकोमोटिव राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे अत्यंत गर्व हो रहा है।”
यह भी पढ़े…
Expose Pakistan : ओवैसी का पाकिस्तान पर तीखा हमला, बहरीन में बेनकाब हुआ आतंक का आका
