Odisha News : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अवैध खनन से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल रिश्वतखोरी मामले में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए भक्ति बेहरा नामक बिचौलिए को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद जांच एजेंसी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के उप निदेशक चिंतन रघुवंशी से पूछताछ शुरू कर दी है। CBI ने रघुवंशी के भुवनेश्वर स्थित निवास और IRC विलेज स्थित कार्यालय पर छापेमारी की, जहाँ से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जांच एजेंसी का यह कदम भक्ति बेहरा के फोन से मिले सबूतों के आधार पर उठाया गया है। चिंतन रघुवंशी 2013 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं।
इस मामले की जड़ें उस समय शुरू हुईं जब ईडी ने 8 जनवरी को अवैध खनन के आरोपी खदान मालिक रतिकांत राउत के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। यह कार्रवाई कटक, ढेंकानाल, खुर्दा, अनुगुल और जाजपुर जिलों समेत 15 जगहों पर हुई थी। रघुवंशी ने खुद राउत को कई बार दफ्तर बुलाकर पूछताछ की थी।
Odisha News : 2 करोड़ की मांग, 50 लाख में हुआ सौदा
जानकारी के अनुसार, भक्ति बेहरा ने रतिकांत राउत से ईडी जांच में राहत दिलाने के बदले में 2 करोड़ रुपये की मांग की थी। बाद में सौदा 50 लाख रुपये में तय हुआ। राउत ने इस रिश्वतखोरी की शिकायत सीधे CBI से की, जिसके बाद जाल बिछाकर गुरुवार को भक्ति बेहरा को 20 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। CBI अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इस घोटाले में ईडी के अन्य अधिकारी भी शामिल हैं या यह व्यक्तिगत स्तर की रिश्वतखोरी का मामला है।
