Ghaziabad Petrol Pump: इन दिनों के शहर के पेट्रोल पम्पों पर वाहन चालकों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतर पैट्रोल पम्पों पर वाहन चालकों को नॉर्मल पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है। पम्प संचालक पावर का पेट्रोल डलवाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
शहर के अधिकारी पम्प स्टेशनों का
यह है पूरा मामला
Ghaziabad Petrol Pump: यही हाल है। करीब एक सप्ताह से अधिकतर पेट्रोल पम्पों पर यही स्थिति बनी हुई है। पम्प संचालक नॉर्मल पेट्रोल डिलीवरी पीछे से न होने की वजह बता रहे हैं। वाहन चालक नॉर्मल पेट्रोल के लिए एक से दूसरे पम्प स्टेशनों पर चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कहीं भी उन्हें नॉर्मल पेट्रोल उपलब्ध नहीं है। सूत्र बताते हैं कि अधिकतर पेट्रोल पम्प संचालकों के पास पावर पेट्रोल का अच्छा खासा स्टॉक उपलब्ध है, लेकिन अधिकतर वाहन चालकों द्वारा नॉर्मल पेट्रोल ही भरवाया जा रहा है जिसकी वजह से दूसरा स्टॉक निकल नहीं है। ऐसे में नॉर्मल पेट्रोल की मशीन बंद कर सिर्फ पावर की ही चलाई जा रही हैं जिसका खामियाजा वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है।
महंगा होता है पॉवर पेट्रोल
Ghaziabad Petrol Pump: जिले में पेट्रोल की कीमत 94.58 पैसे है, जबकि पावर का पेट्रोल महंगा होता है। इसकी वजह से वाहन चालक पावर के बजाए नॉर्मल पेट्रोल भरवाते हैं। लेकिन इन दिनों पेट्रोल पम्प स्टेशनों पर सिर्फ पावर का ही पेट्रोल मिल पा रहा है। यहां तक की कई पेट्रोल पम्प संचालकों ने तो बेरिकेट्स तक लगा दिए हैं कि ताकि नॉर्मल पेट्रोल भरवाने के लिए वाहन स्टेशन पर ना पहुंचे। इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जा रही है कि अगर कोई ऐसा मामला सामने आता है तो पम्प संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
