Lokhitkranti

Ghaziabad Petrol Pump: पेट्रोल पम्पों पर नहीं मिल रहा नॉर्मल पेट्रोल, जनता बेहाल

Ghaziabad Petrol Pump: इन दिनों के शहर के पेट्रोल पम्पों पर वाहन चालकों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतर पैट्रोल पम्पों पर वाहन चालकों को नॉर्मल पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है। पम्प संचालक पावर का पेट्रोल डलवाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
शहर के अधिकारी पम्प स्टेशनों का

यह है पूरा मामला


Ghaziabad Petrol Pump:
यही हाल है। करीब एक सप्ताह से अधिकतर पेट्रोल पम्पों पर यही स्थिति बनी हुई है। पम्प संचालक नॉर्मल पेट्रोल डिलीवरी पीछे से न होने की वजह बता रहे हैं। वाहन चालक नॉर्मल पेट्रोल के लिए एक से दूसरे पम्प स्टेशनों पर चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कहीं भी उन्हें नॉर्मल पेट्रोल उपलब्ध नहीं है। सूत्र बताते हैं कि अधिकतर पेट्रोल पम्प संचालकों के पास पावर पेट्रोल का अच्छा खासा स्टॉक उपलब्ध है, लेकिन अधिकतर वाहन चालकों द्वारा नॉर्मल पेट्रोल ही भरवाया जा रहा है जिसकी वजह से दूसरा स्टॉक निकल नहीं है। ऐसे में नॉर्मल पेट्रोल की मशीन बंद कर सिर्फ पावर की ही चलाई जा रही हैं जिसका खामियाजा वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है।

महंगा होता है पॉवर पेट्रोल


Ghaziabad Petrol Pump: जिले में पेट्रोल की कीमत 94.58 पैसे है, जबकि पावर का पेट्रोल महंगा होता है। इसकी वजह से वाहन चालक पावर के बजाए नॉर्मल पेट्रोल भरवाते हैं। लेकिन इन दिनों पेट्रोल पम्प स्टेशनों पर सिर्फ पावर का ही पेट्रोल मिल पा रहा है। यहां तक की कई पेट्रोल पम्प संचालकों ने तो बेरिकेट्स तक लगा दिए हैं कि ताकि नॉर्मल पेट्रोल भरवाने के लिए वाहन स्टेशन पर ना पहुंचे। इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जा रही है कि अगर कोई ऐसा मामला सामने आता है तो पम्प संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Ghaziabad-Kanpur Expressway News : यात्रियों के दो घंटे बचाएगा गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे ! जानें क्या होगी दूरी, समय सीमा और रफ्तार ?

 

Sonu Singh
Author: Sonu Singh

सोनू सिंह पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े है। गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में रहते हुए ये कई संस्थानों के साथ जुड़े रहे। इनकी शुरुआत गाजियाबाद से प्रकाशित होने वाले एक सांध्या दैनिक समाचार पत्र हिंट से हुई। इसके बाद लगभग 8 वर्षों तक ये सहारा समय न्यूज चैनल के साथ जुड़े रहे। सहारा समय के लिए क्राइम की कई बड़ी खबरों पर कार्य किया और पत्रकारिता में एक अलग पहचान बनाई। इसके बाद P7 न्यूज, न्यूज नेशन, जी न्यूज, टोटल टीवी समेत कई सेटेलाइट चैनलों में कार्य किया। वर्ष 2017 में इन्होंने डिजिटल के क्षेत्र में कदम रखा और दैनिक जागरण के कॉर्पोरेट ऑफिस jagran.com के साथ जुड़े। यहां टेक, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स,हेल्थ बीट पर कार्य किया और डिजिटल खबरों की बारीकियों को सीखा। वर्ष 2021 में ये जनतंत्र टीवी चैनल में डिजिटल हेड़ रहे और यहां डिजिटल टीम को लीड करते हुए चैनल के लिए कई ऐसी वीडियो बनाई जो वायरल हुई। अभी ये गाजियाबाद से प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र लोकहित क्रांति के साथ जुड़े है। यहां दैनिक समाचार पत्र के साथ-साथ इसके डिजिटल चैनल का प्रबंधन भी संभाल रहे है। इनसे 9891476331 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।
नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।

क्या आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बना पाएगी?

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।