संवाददाता :- गौरव कुमार
Noida Update: अवैध कैंटीनो को मनमाने तरीके से खोलने और शराब पीने के ठियोके कारण इससे गौतम बुद्ध नगर में सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले का बोलबाला बढ़ गया है और वे उत्पात मचाकर लोगों को परेशान करते हैं। नोएडा सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के निकट हरी पराठा व कैफ़े 16 नामक अवैध कैंटीन रात में बंद होने के निर्धारित समय रात 11 के बाद भी 24 घंटे तक खोली जा रही हैं।
नियमों का पालन नहीं कर रहे मालिक
Noida Update: नगर में संचालित दुकान के मालिक शासन प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। दुकानों को समय अवधि खत्म होने के बाद भी दुकानों को संचालित कर रहे हैं, जिससे आए दिन लड़ाई झगड़े की स्थिति पैदा होती रहती है। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व आल्हाअधिकारियों को होने के बावजूद इनपे कार्यवाही को लेकर अनदेखी की जा रही है। जबकि रात में नगर की सड़कों पर शराबी झूमते और गाली गलौज करते हुए देखे जा सकते हैं।
देखें वीडियो:-
पुलिस गश्त करती है सिर्फ चाय पीने के लिए
Noida Update: रात के समय में खुली कैंटीनो पर बाहरी लोगों का लगा रहता जमावड़ा वहीं रात के समय पुलिस गश्त करती है, लेकिन केवल चाय कॉफ़ी पीने के लिए सांठगांठ होने के कारण स्थानिय पुलिस भी दुकानों को बंद नहीं कराती है।
यह भी पढ़ें:-
Noida News : कमिश्ननर लक्ष्मी सिंह बनी ADG तो DCP का हुआ DIG के पद पर प्रमोशन, बधाइयों का लगा तांता
