Noida Police : गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान शहीद हुए कांस्टेबल सौरभ कुमार की शहादत को पुलिस विभाग ने पूरे सम्मान और संवेदना के साथ नमन किया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपने निजी वेतन से ₹1 लाख की आर्थिक सहायता शहीद सौरभ के परिवार को देने की घोषणा की है। इसके साथ ही कमिश्नरेट के सभी पुलिसकर्मियों ने अपने एक दिन के वेतन को शहीद परिवार को समर्पित करने का फैसला लिया है। इस सामूहिक योगदान से कुल ₹75,16,000 की राशि शहीद के परिजनों को दी जाएगी।
Noida Police : सौरभ केवल कांस्टेबल नहीं, हमारी शान थे– लक्ष्मी सिंह
पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि सौरभ कुमार ने अपराध के विरुद्ध लड़ते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया और अपने प्राणों की आहुति देकर कर्तव्य के प्रति अमिट निष्ठा दिखाई। सौरभ केवल एक जवान नहीं थे, बल्कि हमारे विभाग की शान थे। उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जाएगा। उनकी शहादत पूरे बल के लिए प्रेरणा है।
Noida Police : ये था मामला
दरअसल, बीते दिन 25 मई की रात नोएडा पुलिस टीम गाजियाबाद के नहाल गांव में वांछित अपराधी कादिर की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई थी। इसी दौरान पथराव और फायरिंग में कांस्टेबल सौरभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
Noida Police : आरोपी हुआ गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया है कि इस घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्य आरोपी कादिर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ी से जारी हैं।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : न भागे, न डरे… पढ़े गाजियाबाद गोलीकांड में शहीद हुआ कांस्टेबल सौरभ देशवाल की कहानी
