Noida News : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली एरिया के गांव रामपुर बांगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक आटा मिल (चक्की) में शराब के नशे में दम घुटने से युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News : अब पढ़े पूरा मामला…
दरअसल, गांव रामपुर बांगर में वीरेंद्र पुत्र भूप सिंह की आटा चक्की है। यहां अलीगढ़ के अतरौली निवासी मनोज उसकी पत्नी आशा और उसका साला नीरज पुत्र नाहर सिंह काम करता था। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात नीरज शराब पीकर बाहर से आया और मना करने के बावजूद भी चक्की पर चढ़ गया। जिसके चलते वह वहां बनी अनाज की होद (टंकी) में गिर गया। जिससे चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक परिवार के लोगों ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर मामले में जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े…
Asaram Bail News : यौन शोषण मामले में आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
