Noida News : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उबर कंपनी को लाखों का चूना लगाने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद उमेर और मुजफ्फर जमाल के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों को 8 अप्रैल को घरबरा अंडरपास के पास से पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से जो सामान बरामद किया, वह उनकी जालसाजी की पुष्टि करता है। जिसमें 500 फर्जी आधार कार्ड, 21 मोबाइल फोन, 1 प्रिंटर, 1 कार शामिल है।
Noida News : फर्जीवाड़े का हाईटेक तरीका
आरोपी उबर पर खुद को ड्राइवर और राइडर दोनों के रूप में पंजीकृत करते थे। वे गूगल लेंस और अन्य मोबाइल ऐप्स की मदद से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को एडिट कर नकली दस्तावेज बनाते थे। इन दस्तावेजों का उपयोग करके उबर पर फर्जी ड्राइवर आईडी बनाई जाती थी। कंपनी का विश्वास जीतने के लिए शुरू में 8-10 छोटी राइड्स पूरी की जाती थीं। इसके बाद वे उबर से लोन लेकर लंबी राइड्स बुक करते, लेकिन यात्रा किए बिना ही भुगतान ले लेते थे। एक बार किसी आईडी के ब्लॉक होने पर वे नई फर्जी आईडी बनाकर ठगी का सिलसिला जारी रखते थे।
Noida News : पुलिस की कार्रवाई से बड़ी राहत
ईकोटेक-1 थाना पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ उबर को आर्थिक नुकसान से राहत मिलेगी, बल्कि फर्जी दस्तावेजों के उपयोग पर भी अंकुश लगेगा। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इन आरोपियों के गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और यह नेटवर्क कितने बड़े पैमाने पर काम कर रहा था।
यह भी पढ़े…
Noida News : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की एचपीवी वैक्सीन कार्यक्रम की शुरुआत
