Noida News : नोएडा में सेक्टर-63 थाने पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से व्यापक स्तर पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। जो काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सेंट्रल नोएडा पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। इनके तीन अन्य साथियों पर बीते 15 दिसंबर को सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट लगाया था।
Noida News : गिरोह में शामिल एक आरोपी फरार
मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि बीते साल एक ऐसे कॉल सेंटर का पता चला था, जहां अमरोहा के बंछराऊ का निखिल चाहल अपने साथियों के साथ मिलकर बेरोजगार युवकों से ठगी करता था। उसके कई साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गिरोह में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। निखिल चाहल को उसके निवास स्थान अमरोहा से ही मुखबिर से मिली सूचना के बाद दबोचा गया है।
Noida News : इस तरह करते थे ठगी
पुलिस की पूछताछ में निखिल ने बताया कि वह फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर एक वेबसाइट से नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का डाटा लेता था। आवेदकों को कॉल करके नौकरी एवं लाइफ टाइम मैंबरशिप रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर पैसे की मांग करता था। नौकरी के इच्छुक लोग जैसे ही रकम ट्रांसफर करते थे आरोपी उनकी कॉल उठाना बंद कर देते थे। निखिल और उसके साथियों ने इस प्रकार से लगभग 200 बेरोजगार युवकों के साथ धोखाधड़ी कर चुके है। कई पीड़ितों ने मामले की शिकायत सेक्टर-63 थाने की पुलिस से की थी।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : सड़क हादसे में ट्रैफिक दरोगा की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
