Noida News : यीडा ने शुरू की 5000 एकड़ जमीन की खरीद
नोएडा में वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने एक नई पहल शुरू की है। कोरियन और जापानी सिटी जैसी हाईटेक परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्राधिकरण ने भूमि क्रय की प्रक्रिया तेज़ कर दी है। मास्टर प्लान 2041 के तहत नए सेक्टरों में विकास को गति देने के लिए यीडा ने किसानों से सहमति लेकर जमीन खरीदना शुरू किया है। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि अगले दो महीनों में 1,000 एकड़ जमीन खरीदी जाए ताकि निवेश प्रस्तावों को तुरंत क्रियान्वित किया जा सके।
Noida News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स के बाद यीडा क्षेत्र में निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ी है, जिससे भूमि की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मास्टर प्लान 2021 के तहत लगभग सभी सेक्टरों की भूमि पहले ही आवंटित की जा चुकी है। अब मास्टर प्लान 2041 में नियोजित सेक्टर 4ए, 5ए, 5 और 11 में जमीन जुटाने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। चार गांवों के किसानों से जमीन खरीदने के लिए सहमति प्राप्त हो चुकी है, जिससे प्राधिकरण को लगभग 5,000 एकड़ जमीन उपलब्ध हो सकेगी। इस जमीन पर जापानी सिटी (395 एकड़), कोरियन सिटी (365 एकड़) और फिनटेक सिटी (250 एकड़) जैसी परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। यह सेक्टर 130 मीटर चौड़ी प्रस्तावित सड़क के किनारे विकसित होंगे, जो एयरपोर्ट से भी जुड़ते हैं।
यीडा अब तक 2021 से 2025 के बीच 24,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर चुका है, जिसमें 19,000 एकड़ भूमि अधिग्रहण कानून के तहत और 5,000 एकड़ जमीन किसानों से सहमति के माध्यम से खरीदी गई है। इन परियोजनाओं में एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क और औद्योगिक क्लस्टर जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। अब नए सेक्टरों में जमीन की उपलब्धता से इन बहुप्रतीक्षित योजनाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। जापानी और कोरियन सिटी जैसे प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश के नए केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक साबित होंगे।
ये भी पढ़े-
UP News : बकरीद पर हंगामा…कार का टूटा शीशा देख नमाजियों ने किया चक्का जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा
