Noida News : नोएडा पुलिस के इतने सख्त होने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। मामला सेक्टर-121 क्षेत्र स्थित बलवंत नगर का है, जहां रहने वाली एक महिला को पड़ोसी से गाली-गलौज का विरोध करना इतना भारी पड़ गया कि आरोपियों ने महिला और उसके बेटे को बेल्ट से बुरा तरहा पीटा। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर दो लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की।
Noida News : अब पढ़े क्या है पूरा मामला
मामले में पीड़िता सीमा देवी ने पुलिस को बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं। आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले मनोज, पवन और इनके परिवार के लोग उनसे रंजिश मानते हैं। आए दिन गाली-गलौज करते हैं। कुछ दिन पहले मोहल्ले में ढोल बजाने वाले आए थे। आरोपी पवन ने उनसे ढोल वालों को रुपए देने के लिए कहा तो सीमा देवी ने इनकार कर दिया। जिससे पवन नाराज हो गया और महिला से ही ढोल बजाने के लिए कहने लगा।
जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। इसी बीच आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की। उस समय पुलिस में शिकायत नहीं की गई थी। लेकिन एक बार फिर मनोज और पवन ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसका विरोध किया तो आरोपियों ने बेल्ट से मारपीट की। बचाने आए महिला के बेटे आकाश के साथ भी मारपीट की। पिटाई से वह बेहोश हो गईं और बेटे को गंभीर चोट आई हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच करने में जुटी है।
यह भी पढ़े…
Uttar Pradesh News : 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया चौकी इंचार्ज
