Noida News : नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 50 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जुनैद खान के रूप में हुई है, जो ठगी के लिए फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते से ₹2,57,179 की रकम फ्रीज कर ली है, जिसे जल्द ही पीड़िता को लौटाया जाएगा।
Noida News : अब पढ़े पूरा मामला…
मामले में जानकारी देते हुए साइबर सेल की एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि 26 मई 2025 को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ साइबर ठगों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर उसे डरा-धमकाकर 50 लाख रुपये ठग लिए। महिला को एक फर्जी अरेस्ट वारंट भी भेजा गया, जिससे डरकर उसने अपनी जमा पूंजी बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दी। ठगी के बाद जब महिला ने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपियों ने सभी संपर्क तोड़ दिए।
Noida News : आरोपी ने कबूला अपराध
पूछताछ में आरोपी जुनैद खान ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बंधन बैंक में एक खाता खुलवाया था। इस खाते में ठगी के 8 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए, जिसे गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर निकाल लिया गया। पुलिस को इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने जब आरोपी के खाते को एनसीआरपी पोर्टल पर चेक किया, तो उसमें पहले से ही चार शिकायतें दर्ज मिलीं। ये शिकायतें उत्तर प्रदेश (2), महाराष्ट्र (1) और राजस्थान (1) से संबंधित हैं, जो यह दर्शाता है कि आरोपी एक सक्रिय साइबर ठग गिरोह का हिस्सा है।
यह भी पढ़े…
UP News : यूपी पुलिस के ये नए 34 डीएसपी 6 जून को मुरादाबाद में लेंगे शपथ, देखें लिस्ट…
