Noida News : सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में युवक सौरभ के साथ मारपीट और उसे थार वाहन से कुचलने की कोशिश के मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। घटना को अधिकारियों से छिपाने और मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना सेक्टर-24 के प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला और गिझौड़ चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता का आरोप है। पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को चेताया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Noida News : थार गाड़ी जब्त, ₹68,500 का चालान
पुलिस ने युवक को टक्कर मारने वाली थार गाड़ी को बरामद कर लिया है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन पर ₹68,500 का चालान भी किया है। घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5 विशेष टीमों का गठन किया है, जो नोएडा और एनसीआर में लगातार छापेमारी कर रही हैं। दरअसल, बीते दिन मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सौरभ और उसके भाई सुमित को कुछ युवक बेरहमी से पीटते हुए नजर आए। वीडियो में साफ देखा गया कि जब सौरभ भागने की कोशिश करता है, तो हमलावरों ने उसे जान से मारने की नीयत से थार से कुचलने की कोशिश की। इस दौरान सौरभ तकरीबन तीन फीट ऊपर उछलकर नाली में जा गिरा।
Noida News : आरोपियों की तलाश में छापेमारी
घायल सौरभ का इलाज नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में आकाश, गौरव, कुणाल, अमन और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़े…
